जबकि संसार में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चक्र अत्याधिक प्रभावित हो रहा है, आस्ट्रेलिया के बहुत से क्षेत्र की झाड़ियों में लगी आग को वहाँ के लोग नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसी तरह से इण्डोनेशिया के कुछ नगरों में भी बाढ़ और अत्याधिक वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है। दोनों ही देशों में, एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस मसीह में सभी भाई बहनों के समक्ष यह प्रार्थना निवेदन रखता है कि ये प्राकृतिक आपदाएं शीघ्र ही नियंत्रित हो सकें, बेघर लोग शीघ्र अपने घरों में पहुँच सकें, और राहत कार्य में लगे हुए दल सुरक्षित रहते हुए बहुत से लोगों को बचा सके।
परमेश्वर की सृष्टि के भण्डारियों के रूप में, प्रार्थना करें कि पर्यावरण सम्बन्धी जोखिमों को कम करने के लिए सरकारें पर्यावरण का अधिक ध्यान रखने वाली नीतियाँ तैयार करें।
विश्वास और मसीही व्यवहार का पालन करने वाले एक विश्वव्यापी समुदाय के रूप में हम जाति, नस्ल, वर्ग, लिंग, और भाषाओं की सीमाओं को पार कर देते हैं। हम यह प्रयास करते हैं कि बुराई की ताकतों से समझौता किए बिना, दूसरों की सेवा करने के द्वारा परमेश्वर के अनुग्रह की गवाही देते हुए, सृष्टि की देखभाल करते हुए, और सब लोगों को प्रभु यीशु मसीह को उद्धारकर्ता और प्रभु के रूप में स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करते हुए अपना जीवन व्यतीत करें
— साझा विश्वास 7
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube